जमुई, फरवरी 17 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर बालियाडीह में मस्जिद के निकट पथराव एवं मारपीट की घटना रविवार की शाम में हुई। ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश हुए गंभीर रूप से जख्मी हो गए। नीतीश का झाझा रेफरल अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया गया है वहीं एक खुशबू पांडे के घायल होने की बात पुलिसकर्मी बता रहे हैं। घटना की सूचना पाकर जमुई के एसडीपीओ सतीश कुमार झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार जमुई के एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत झाझा सोनो सिमुलतला चकाई थाना अध्यक्ष एवं पलिस बल काफी संख्या में घटना-स्थल पर पहुंचे। जमुई एसडीएम ने कहा की दो पक्षों के बीच तनाव एवं रोड़ेबाजी की सूचना प्राप्त हुई। कुछ गाड़ियां डैमेज भी हुई है। हालांकि प्रशासन ने शां...