लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- शारदानगर क्षेत्र के किसानों ने एक दुकानदार पर खराब धान का बीज देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अधिकारियों से शिकायत कर फसल की कीमत दिलाने की मांग की है। शारदानगर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी भारत यादव, संतोष यादव, मो अशद, कमलेश कुमार वर्मा, डा. आदिल आदि किसानों ने जिला कृषि अधिकारी व उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया है कि सभी किसानों ने थाना क्षेत्र के कस्बा पतरासी के वर्मा बीज भंडार व किसान सेवा केंद्र से धान का बीज खरीदा था। आरोप है कि धान की रोपाई करने के बाद उसमे बाली ही नहीं आई। इसकी शिकायत किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से की थी। जिला कृषि अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी कृषि को जांच के आदेश दिए थे। जांच में फसल में 40 प्रतिशत बाली आने की रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने वर्मा बीज भं...