मोतिहारी, अगस्त 25 -- मोतिहारी, निसं। चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्त को साजिश कर बचाने के मामले में नगर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। हरसिद्धि थाना की पुलिस ने 23 अगस्त 2024 को 30 किग्रा चरस के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के पिता हरसिद्धि थानाके घोघराहा बैरिया डीह निवासी चन्देश्वर सहनी ने फर्जी तरीके से स्कूल का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनाकर तस्कर को नाबालिग बनाने के लिए न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया। संदेह होने पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जांच कराई गई। इसमें बीईओ ने न्यायालय में प्रतिवेदन भेजा है। इसमें उक्त प्रमाण पत्र विद्यालय से निर्गत नहीं होने की बात कही गई है। फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल करने को लेकर एनडीपीएस कोर्ट टू के स्पेशल पीपी प्रभाष त्रिपाठी ने एसपी को पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

ह...