कुशीनगर, जनवरी 2 -- कुशीनगर। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हॉकी व जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिला व मण्डल स्तर पर चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयन 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में आयोजित होगा। इसके उपरांत मण्डलीय चयन 3 जनवरी को गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। सब जूनियर बालिका हॉकी का मण्डलीय ट्रायल दोपहर 12 बजे बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तथा जूनियर बालिका कुश्ती का मण्डलीय ट्रायल सुबह 11 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में होगा। चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसमें सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता 7 से 12 जनवरी तक मेर...