रांची, दिसम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स एवं चाइल्ड राइट फॉर यू के संयुक्त तत्वावधान में तांबा स्कूल परिसर में बालिका हॉकी खिलाड़ियों द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान में खिलाड़ियों के साथ अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान बालिका खिलाड़ियों ने पौधे लगाकर उन्हें देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के नाम समर्पित किया और उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया। रक्षा मंत्रालय के अधीन जीआरएसई की यह पहल स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरुकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। मौके पर दशरथ महतो, रोहित कुमार, जुनास मुंडू, रेजन भेगड़ा, गंगामनी स्वांसी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...