वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय आमंत्रण बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को विकास क्लब ने स्टार क्लब को 21-20 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विकास क्लब की काजल और संगीता ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में खेले गए मैच में आक्रमण की शुरुआत स्टार क्लब की रोशनी और निहारिका ने किया। जब तक विकास क्लब की टीम संभालती तब तक स्टार क्लब 10-8 से आगे हो चुकी थी। उस के बाद विकास क्लब की टीम ने अपनी रणनीति बदली। फलस्वरूप हॉफ टाइम तक स्कोर 12-12 हो गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने छोटे-छोटे पास के सहारे खेलना शुरू किया। मैच समाप्त होने से आठ मिनट पहले दोनों टीमों ने एक दूसरे के ऊपर आक्रमण की झड़ी लगा दी। लंबी सीटी बजने से दो मिनट पहले काजल के सटीक पास पर संगीता ने गोल कर विकास क्लब को...