बेगुसराय, नवम्बर 8 -- चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत के अर्जुनटोल में नाबालिग़ छात्रा के साथ हुए रेप व हत्या मामले में पुलिस एक महीने से सुस्त पड़ी हुई है। एक महीने पहले हुई इस घटना का अभी तक खुलासा नहीं होना पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है। बताया गया है कि घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को उपलब्ध हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाली रिपोर्ट आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना के बाद से पुलिस अनुसंधान कर रही है। लेकिन कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। पीड़िता के परिवार न्याय की आस लगाए बैठे हैं। पीड़िता के पिता दिव्यांग हैं। पुत्र भी नहीं है। इसी लेकर वो कहीं भी जाने में असमर्थ हो जाते हैं। घटना के बाद सैंकड़ों लोग परिजन से मिलने के लिए पहुंचे थे। सभी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिल...