मोतिहारी, जून 4 -- शहर के ज्ञानबाबू चौक के समीप स्थित मिस्कॉट मोहल्ले में राजकीयकृत मुजीब बालिका प्लस टू विद्यालय की स्थापना 1986 में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। इससे पहले इस विद्यालय की नींव 1971 में शहर के बलुआ स्थित किराए के मकान में रखी गयी थी। वर्तमान में इस इंटरस्तरीय विद्यालय में लगभग 2900 छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में नामांकित हैं। यहां 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों से बच्चियां पढ़ाई करने आती हैं। मगर, बच्चियों की संख्या के अनुरूप यहां वर्ग कक्षा नहीं हैं। इसके बावजूद इस विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है। विद्यालय में 9वीं व 10वीं कक्षा में चार-चार सेक्शन हैं। मगर, पर्याप्त भवन के अभाव में कक्षा संचालन में परेशानी होती है। वहीं 11वीं कक्षा में करीब 1080 छात्राए...