हरदोई, नवम्बर 3 -- पाली। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम को बकरी चराने गई आठ वर्षीय बालिका के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहने पर गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। बेहोश हो जाने पर उसे मरा समझकर गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बालिका को बरामद कर पाली पीएचसी ले आई। हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के गांव एक गांव निवासी महिला ने दी तहरीर दी है। बताया कि उसकी आठ वर्षीया बेटी अपनी सहेली के साथ रविवार दिन में दो बजे के करीब बकरी चराने खेतों की तरफ गई थी। शाम पांच बजे सहेली वापस आ गई, लेकिन बालिका घर नही लौटी। इस पर पीड़िता की माँ ने सहेली से उसके बारे में पूछा तब पता चला कि गांव निवासी वीपी उर्फ कौश...