मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रविवार की देर शाम घर में घुसकर टेलर ने नौ वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने आरोपी टेलर पर दुष्कर्म के प्रयास में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में नौ वर्षीय बालिका व उसकी छोटी बहन घर में अकेली थी। माता-पिता छठ पूजन के लिए बाजार खरीदारी करने गए थे। मकान के बगल में दूसरे मोहल्ले का एक 50 वर्षीय व्यक्ति कपड़ा सिलाई का काम करता था। वह लगभग पंद्रह वर्षों से दुकान चला रहा था। बगल स्थित मकान में बच्चियों को अकेले देख टेलर अंदर घुस गया और नौ वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर वह भाग निकला। तभी बच्ची के माता पिता भी घर पहुंच गए। बच्ची ने आपबीती सुनाई। परिजनों ने कटरा कोतवाली...