महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा एक अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। केस दर्ज कर आरोपित का न्यायालय चालान कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि अबोध बालिक गांव के ही दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थी कि आरोपीत अल्लाउद्दीन (55) टॉफी दिलाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गया। वहां उसके साथ आपत्तिजनक हरकत करने का प्रयास किया। बालिका द्वारा विरोध करने व शोर शराबा पर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को मौके से ही हिरासत ...