एटा, जून 27 -- घर के बाहर भाई के साथ खेल रही नौ वर्षीय बालिका को युवक सुनसान स्थान पर उठा ले गया। आरोपी ने बालिका के साथ रेप करने का प्रयास किया। बच्ची की आवाज सुन आसपास के लोगों के आने से वह भाग गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार की शाम नौ वर्षीय बालिका अपने भाई के साथ खेल रही थी। इसी समय राजन पुत्र गिरीश खेल रही बच्ची को बहला फुसला कर मोबाइल दिखाने के बहाने सुनसान स्थान पर उठा में ले गया। बच्ची के साथ गए भाई को फोन कर दे दिया। वह फोन पर गेम खेलने लगा। आरोप है कि वह बच्ची को लेकर दुष्कर्म के इरादे लेकर गया। बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया तो बच्ची के चीखने की आवाज वहां से निकल रहे तीन किशोर आवाज सुनकर वहां पहुंच गए। तीन किशोर को आते देख आरोपी घबरा गया। बालिका को छोड़कर फरार...