सीतापुर, जुलाई 16 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में गैर समुदाय के युवक ने नौ साल की बालिका के कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। सदरपुर के एक गांव की नौ वर्षीया बालिका मंगलवार की सुबह शौच के लिए गांव के दक्षिण शौच के लिए जा रही थी। इस दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के पास पहले से मौजूद मुख्तार पुत्र साबिर शाह ने बालिका का मुंह दबा लिया और घसीटकर बगल स्थित तालाब के अंदर ले गया। उसने अपने व बालिका के कपड़े उतार दुष्कर्म का प्रयास शुरू किया तो बालिका शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास से ग्रामीण दौड़ पड़े और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर डायल 11...