चंदौली, अक्टूबर 31 -- नियामताबाद,(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार की रात 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपियों की शुक्रवार को हाइवे पर रेवसा ओवर ब्रिज के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार, न्यायालय ले जाते समय आरोपी पुलिस की रिवाल्वर छीनकर फायर झोंक दिए जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों और घायल पुलिसकर्मी को पीएचसी के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिसमें जांच के दौरान दो आरोपी गांव के ही रंजीत बिंद और लखन बिंद दोषी पाए गए थे। जिन्होंने घटना में अपनी ...