बदायूं, मई 25 -- क्षेत्र के एक गांव की साप्ताहिक बाजार से लौट रही बालिका से अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने के आरोपी के खिलाफ बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लिहाजा पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में साप्ताहिक बाजार से 12 वर्षीय बालिका सब्जी लेकर लौट रही थी। तभी साधु के भेष में घूम रहा गांव गदगांव निवासी हरीश बालिका को देखकर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। भीड़ को देखकर आरोपी मक्का की फसल में छिप गया। गुस्साई भीड़ ने उसे खेत से निकालकर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर, पुलिस ने बालिका के ...