शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव में बालिका से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका ने गांव के ही रहने वाले युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। बालिका ने बताया जब वह कोचिंग जाती थी तो राजकिशोर पुत्र श्रीपाल उसका काफी दिनों से पीछा कर रहा था उसे जबरदस्ती मोबाइल देने की कोशिश की। बालिका ने घर पर शिकायत दर्ज कराई। जब परिजन शिकायत दर्ज कराने आरोपी के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। बालिका के परिजनों ने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...