कटिहार, मार्च 8 -- कटिहार। सहायक थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बालिका सुधार गृह से फिर एक बालिका शुक्रवार को फरार हो गई। फरार बालिका को खोजने के लिए पांच लोगों की टीम जुटी है। डीएम और एसपी के आदेश पर सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी और एएसपी अभिजीत कुमार सिंह के साथ बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार भी बालिका सुधार गृह पहुंचे। यहां मामले की छानबीन की। जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1.20 बजे वार्ड मदर के साथ बालिका सुधार गृह की दो बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के ओपीडी में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहीं से दोनों बालिकाएं वार्ड मदर को चकमा देकर फरार हो गयीं। एक बालिका को स्थानीय लोगों की मदद से सदर प्रखंड परिसर से ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरी बालिका फरार हो गई। करीब 17 वर्षीय की...