भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में रविवार को बैडमिंटन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तेलांगना की टीम ओवरऑल बराबरी पर रही। दोनों राज्यों के बालक-बालिका डबल्स और सिंगल में दो-दो टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि महाराष्ट्र की बेहतरीन खिलाड़ी शौर्य राजेंद्र माधवी के चोटिल होने के बाद महाराष्ट्र को झटका लगा है। सिंगल बालिका में दूसरे नंबर कोर्ट पर पांचवा मुकाबला राजस्थान की पारुल चौधरी और शौर्य के बीच चल रहा था। पहले सेट के मैच में पारुल 9 और शौर्य 7 प्वाइंट पर थी। इसी दौरान शौर्य का बायां घुटना मुड़ गया। मोच आने के बाद वह कोर्ट में ही गिर गई। तत्काल मौके पर रेफरी के साथ कोच, मैनेजर, फिजियो पहुंचे, लेकिन वह खड़ी नहीं हो...