कौशाम्बी, जून 13 -- बहुचर्चित लोंहदा कांड को लेकर गुरुवार को सियासत एक बार फिर गरमा गई। बसपा का प्रतिनिधि मंडल बालिका के घर पहुंचा। बालिका के साथ उसके परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। बच्ची को इंसाफ नहीं मिलने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बालिका के साथ हुई घटना में पहले पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही थी। तभी रेप और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। बाद में सत्ता के लोगों ने जातीय राजनीति शुरू कर दी। पुलिस पर पूरे सिस्टम ने दबाव बनाया। इसका परिणाम रहा कि पुलिस दबाव में आ गई और सत्ताशीनों के इशारे पर रेप व पॉक्सो की धारा हटा दी गई। जिससे आरोपी को जमानत मिल गई। कहा ...