सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत गुरूवार को जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र भाजपा के महामंत्री अनूप गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि ने बताया कि बालिका शिक्षा व महिला उत्थान के लिए वह भारत की एक प्रेरणा है इसी से प्रभावित होकर हमारी पार्टी नारी शक्ति अधिनियम का कानून लेकर आई है। जिससे भारत की मातृशक्ति को संविधान पद्धत शक्ति प्रदान हो सके और भारत की नारी शक्ति भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने में अपनी महती भूमिका निभा सके। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भाजपा भारत के सभी महापुरुषों का सच्...