कन्नौज, अक्टूबर 11 -- कन्नौज,संवाददाता। बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार योजनाएं चला रही है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, 'कन्या सुमंगला योजना और मुफ्त यूनिफॉर्म व साइकिल वितरण जैसी कई पहलें बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से लागू की गई हैं। इसके बावजूद जिले में बीते तीन वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन में लगातार गिरावट आ रही है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022-23 में प्राथमिक विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या 75,000 थी। यह 2023-24 में घटकर 70,000 रह गई और 2024-25 में और गिरकर 64,000 पर पहुंच गई। यानी तीन वर्षों में कुल 11,000 बालिकाओं का नामांकन घट गया। माध्यमिक विद्यालयों में भी स्थिति अलग नहीं है। वर्ष 2022-23 में जहां 97,801 बालिकाएं नामांकित थीं, वह...