पिथौरागढ़, जून 19 -- पिथौरागढ़। केएसआर अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को जसूली देवी की स्मृति में छात्राओं को छात्रवृत्ति बांटी गई। विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश मखौलिया, पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, तुलसी दत्त भट्ट, एचएस चौहान ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बारी-बारी से 20 मेधावी छात्राओं को नगद धनराशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इससे पूर्व छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। यहां प्रधानाचार्य बीसी पाठक, प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, लक्ष्मी भट्ट, सीएस पुनेड़...