संतकबीरनगर, दिसम्बर 25 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद पार्वती कन्या इंटर कलेज सोनौरा के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय सीताराम सिंह की पुण्यतिथि बुधवार को विद्यालय परिसर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक सुभाष दूबे ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए स्वर्गीय सीताराम सिंह का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने शिक्षा के विकास के साथ-साथ शिक्षकों के हितों के लिए भी हमेशा संघर्ष किया। हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वर्गीय सिंह सरल, मृदुभाषी और सभी के प्रिय व्यक्तित्व थे। विद्यार्थियों के साथ घुल-मिलकर शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रहने ...