किशनगंज, जुलाई 20 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज जिला अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, छतरगाछ, किशनगंज में प्रधानाध्यापक शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा बालिकाओं के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मिशन समन्वयक शहबाज आलम द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित सभी योजनाएं यथा - जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के कार्यान्वन से संबंधित जानकारी, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह से नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ओएससी महिला हेल्प लाइन डायल-181, साइबर अपरा...