चाईबासा, अप्रैल 27 -- नोवामुंडी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी विद्यालय में शनिवार को बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत शरबत प्रतियोगिता छात्रायों के लिए रखी गई थी जिसमें कक्षा तृतीय से दशम तक की बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत शरबत प्रतियोगिता में शामिल हुई। सभी छात्रायों ने विभिन्न प्रकार के शरबतों की प्रदर्शनी लगाई थी जिसमें फलों से बने शरबत, आम बेल, अंजीर, नींबू, पुदीना, लौकी, सत्तू, संतरा आदि से बने शरबत शामिल थे। बालिकायों ने इन शरबतों के फायदे भी बताएं। निर्णायक स्वरूप विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी सह स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा पालित उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...