औरंगाबाद, अगस्त 19 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मदनपुर की एक छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को एनएच-19 जाम कर दिया। करीब पांच घंटे तक चला यह जाम 15 किलोमीटर लंबा फैल गया जिससे राहगीर हलकान हो उठे। प्रशासन द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हो सका। मृतक छात्रा की पहचान गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खरदाग गांव निवासी शिवकुमार भुईयां की 11 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। वह कस्तूरबा गांधी विद्यालय में रहकर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में कक्षा छठी की छात्रा थी। सोमवार की दोपहर अचानक बुखार व सिरदर्द की शिकायत के बाद वह अचेत होकर गिर पड़ी। विद्यालय की वार्डेन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लेकर गईं जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ...