औरंगाबाद, अगस्त 19 -- कर्मियों को भी पीटा, मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम, पांच घंटे तक जाम से जूझते रहे लोग फोटो- 19 अगस्त एयूआर 4 कैप्शन- एनएच-19 पर मंगलवार को जाम के दौरान रोते-बिलखते परिजन फोटो- 19 अगस्त एयूआर 3 कैप्शन- मदनपुर में मंगलवार को जाम में फंसी गाड़ियां औरंगाबाद/मदनपुर, एक संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मदनपुर की एक छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को एनएच-19 जाम कर दिया। इसके साथ बालिका आवासीय विद्यालय में तोड़-फोड़ और मार पीट की गई। करीब पांच घंटे तक चला यह जाम 15 किलोमीटर लंबा फैल गया जिससे राहगीर हलकान हो उठे। प्रशासन द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हो सका। मृतक छात्रा की पहचान गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खरदाग गांव निवासी शिवकुमार भुईय...