लखीसराय, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालिका विद्यापीठ लखीसराय में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और उनके प्रसिद्ध नारे शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के साथ की गई। विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह समेत समस्त शिक्षक गण ने श्रद्धापूर्वक उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को नमन किया। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज विद्यालय में अवकाश न देने का उद्देश्य यही है कि बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को हम आप सभी विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकें, ताकि आप सभी उन...