लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, संवाददाता। बालिका विद्यापीठ में भूतपूर्व सचिव डॉ. शरदचंद्र के पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन प्राचार्या कविता सिंह के निर्देश पर किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए सभा की शुरूआत हुई। मंच का संचालन तनु कुमारी द्वारा किया गया। रघुपति राघव राजा राम जैसे प्रार्थना के बोल भी आज की सभा में भारी कण्ठो से गया गया। शरद बाबू के छविचित्र पर प्राचार्या कविता सिंह द्वारा माल्यार्पण करने के बाद क्रमशः सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पण किया गया। वरीय शिक्षक श्याम उदय सिंह उनके सानिध्य में बिताए गए क्षणों को याद किया एवं गणेश कुमार ने उनके शांत और मृदुल स्वभाव को याद कर उन्हें सुयोग्य संचालक बताया। शिक्षिका रुचि कुमारी ने चिठ्ठी...