लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बालिका विद्यापीठ की नव-नामांकित 50 एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार को बरौनी बटालियन, बिहार द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैडेट्स को विद्यालय बस से उनके सीटीओ शिक्षक विकास कुमार के साथ बरौनी स्थित प्रशिक्षण स्थल पर ले जाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सैद्धांतिक कक्षा से हुई, जिसमें एनसीसी के उद्देश्य, अनुशासन और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात कैडेट्स को गन-शूटिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उन्हें सीखने और अभ्यास का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स काफी उत्साहित और अनुशासित नजर आए। बरौनी बटालियन के कर्नल दीपक कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों की टीम ने पूरे समर्पण के साथ कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया।...