अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। हॉकी इंडिया के शताब्दी वर्ष के मौके पर शुक्रवार को देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद और जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा ने बालक और बालिका वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। बतौर विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, हाकी संघ के जिला सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में दो मैच खेले गए। बालिका वर्ग में जिला हॉकी एसोसिएशन ने स्टेडियम की टीम को दो एक से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग में स्टेडियम ने हॉकी एसोसिएशन को एक शून्य से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में शिव...