लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- तीन दिवसीय 74 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन दिवस पर जिले के माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में 473 प्रतिभागियों ने कुल 123 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया, जिनमें दौड़, भाला, ऊंची कूद, चक्र और रिले दौड़ जैसी कई एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शामिल थीं। शुक्रवार को हर्षोल्लासपूर्ण समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी, शील्ड और मेडल प्रदान किए गए। समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह, मेहनत और लगन देखते ही बन रही थी। हर किसी ने अपनी टीम और तहसील का गौरव बढ़ाया। जिला स्तरीय माध्यमिक एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने चैम्पियन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्र...