बलरामपुर, अक्टूबर 16 -- बलरामपुर संवाददाता। सेकुईकला संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ज्यौनार प्रथम के प्रांगण में किया गया ।जिसमें संकुल के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक संग कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ बालक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय जेवनार के नूर मोहम्मद प्रथम और कंपोजिट विद्यालय जेवनार के शिवांश द्वितीय स्थान पर रहे जबकि बालक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय ज्यौनार प्रथम की सादिया प्रथम और प्राथमिक विद्यालय बरांव की नूर बानो द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय जेवनार के दिलशाद प्रथम और कंपोजिट विद्यालय घुसाह के शान अली द्वितीय स्थान पर रहे जबकि बालिका संवर्ग में कंपोजिट विद्यालय घुसाह की आराध्य प्रथम और प्राथमिक विद्यालय ज...