कोडरमा, सितम्बर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। थाम में आयोजित प्रखंड स्तरीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन मंगलवार को कई मैच खेले गये। बालिका वर्ग में पहला मैच थाम बनाम भोंडो के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीम निर्धारित समय में बराबरी पर रही। अंतत में पेनाल्टी में भोंडो 3-2 से विजयी हुआ। वहीं बालक वर्ग का पहला मैच थाम बनाम उरवां के बीच खेला गया, जिसमें भी दोनों टीम बराबरी पर रहा और अंततः पेनाल्टी में उरवां 2-0 से विजयी हुआ। बुधवार का मैच जोगोडीह बनाम बेहराय(पिपराही) व करौंजिया बनाम आरागारो के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...