हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही सब-जूनियर जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बुधवार को बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। रोमांचक मैचों के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस रानीपुर, बीएमएल मुंजियाल और अचीवर होम पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शाम को बालिका वर्ग में डीएवी और बीएमएल मुंजियाल फाइनल में पहुंचे। एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल और बीएमएल मुंजियाल स्कूल की बालिका टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें डीएवी की टीम ने सिर्फ 1 अंक के अंतर से 33-32 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में डीपीएस रानीपुर की बालिका टीम ने दीक्षा राइजिंग पब्लिक स्कूल को 43-20 के बड़े अंतर...