मेरठ, जून 9 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेले जा रहे द्वितीय वाणी मेमोरियल हॉकी कप में रविवार दो मुकाबले बालिका वर्ग में खेले गए। पहला मुकाबला एनएएस कॉलेज टीम और यूनाइटिड क्लब टीम के बीच खेला गया। मुकाबले में एनएएस कॉलेज टीम ने यूनाइटेड क्लब टीम को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एनएएस टीम की ओर से आराध्या शर्मा, अनन्या सैनी ने गोल किए। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला बालिका कैंट क्लब और रोजमेरी टीम के बीच खेला गया। मैच में रोज मेरी टीम ने कैंट क्लब टीम को 1-0 से हरा जीत दर्ज की। रोज मेरी टीम की ओर से एकमात्र गोल पिहू ने किया। बालक वर्ग खेले गए मुकाबले में पहला मुकाबला सेवन स्टार व डीएन ब्लू टीम के बीच खेला गया। मैच में सेवन स्टार टीम ने डीएन ब्लू टीम को 3-1 से हरा मैच अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग का दूसरा मुकाबला...