अमरोहा, नवम्बर 29 -- गजरौला, संवाददाता। शहर के रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को विधानसभा मंडी धनौरा की खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। पहले दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन को सभी ने सराहा। स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने किया मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। कहा कि जिस तरह पढ़ाई जीवन का हिस्सा है, उसी तरह खेल भी जीवन का हिस्सा होना चाहिए। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेलों के द्वारा हम अनुशासन, हार-जीत को स्वीकारने की क्षमता शारीरिक, मानसिक विकास अच्छे तरीके से कर सकते हैं। वहीं बैडमिंटन सब जूनियर बालिका वर्ग में अ...