सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया क्षेत्र के महात्मा गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया में मंगलवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। बालिका वर्ग के 17 वर्ष आयु वर्ग में जनता इंटर कॉलेज असिधवा पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव और विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और टीमों को हाथ मिला कर किया। इसमें जिले की 29 विद्यालयों की बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग के 17 वर्ष में जनता इंटर कॉलेज असिधवा प्रथम व जनता इंटर कॉलेज सिकटा द्वितीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष में तिलक इंटर कॉलेज पहले स्थान पर रहा। बालक वर्ग में 14वर्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे पहले स...