बिजनौर, नवम्बर 16 -- आरआर पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बालिका वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को 10-6 के अंतर से तथा जूनियर बालक वर्ग से यलो हाउस ने ब्लू हाउस को 7-5 के अंतर से। सीनियर वर्ग में येलो हाउस ने ब्लू हाउस को नौ आठ के अंतर से पराजित किया। शनिवार को समापन के दौरान प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने बच्चों को बाल दिवस व खेलों के महत्व की जानकारी दी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की लंबी कूद में कक्षा छह में भूपेंद्र प्रथम, कृष्णा द्वितीय, अथर्व शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा सात में परीक्षित प्रथम, देव प्रताप द्वितीय, उज्जवल तृतीय, कक्षा-8 में आरव प्रथम, रुद्रा...