रामगढ़, जुलाई 26 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के अंतर्गत क्लस्टर-5 स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर के प्रांगण में हुआ। इस प्रतियोगिता में क्लस्टर-5 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न डीएवी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियागिता में बालिका वर्ग (अंडर-14) में डीएवी चैनपुर विजेता और डीएवी स्वांग उपविजेता रहा। बालिका वर्ग (अंडर-17) में डीएवी ढोरी विजेता, डीएवी स्वांग उपविजेता और डीएवी भुईयाडीह तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग (अंडर-19) में डीएवी चैनपुर विजेता रहा। बालक वर्ग (अंडर-14) में डीएवी स्वांग विजेता और डीएवी चैनपुर उपविजेता रहा। डीएवी ढोरी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग (अंडर-17) में डीएवी ढोरी विजेता और डीएवी कथारा उपविजेता...