नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर बहुत जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। अविका इसी महीने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी 30 सितंबर को होगी। सबसे खास बात यह है कि उनकी शादी का जश्न उनके रिएलिटी शो 'पति पत्नी पनगा' में भी दिखाया जाएगा। अविका ने खुद इस बात की पुष्ट की है। अविका ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि उन्हें अब भी यह सपना जैसा लग रहा है। वह बोलीं, "कई बार सुबह उठकर खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह सच है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा पार्टनर मिला जो मुझे समझता है, सपोर्ट करता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।" अविका ने यह भी बताया कि पब्लिक के सामने शादी करना उनका निजी फैसला है। वह कहती हैं, "मैं 2008 से पब्लिक की नज़रों में हूं और मुझे लोगों से जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वो मे...