मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय योग बालिका खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तिरहुत प्रमंडल की 22 सदस्यीय टीम बुधवार शाम मुंगेर रवाना हुई। मुंगेर प्रेक्षागृह, किला परिसर में यह प्रतियोगिता चार से छह दिसंबर तक होगी। अंडर-14, 17, 19 वर्ग में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने रवाना किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी भानु प्रिया ने बताया कि अंडर-19 में साक्षी रानी, दीक्षा भारती, विभा व निधि कुमारी समेत टीम प्रभारी राहुल व अजीत कुमार, अंडर-17 में शिखा, लक्की, राजनंदिनी, राजलक्ष्मी कुमारी समेत कोच मुन्नी देवी, अंडर-14 में अनन्या, अभिनिशा आनंद, हेमेंदी, स्तुति, अनिन्दिता कश्यप के साथ दल प्रभारी वंदना कुमारी एवं अखिलेश कुमार झा रवाना हुए हैं।

ह...