मऊ, जून 25 -- मऊ। आगरा में 24 जून से 26 जून तक आयोजित होने वाली छठीं राज्यस्तरीय बालिका योगासन प्रतियोगिता के लिए मऊ की टीम राजन वैदिक के नेतृत्व में मंगलवार को मऊ जंक्शन से रवाना हुई। इसमें आयु वर्ग में 9 बालिकाएं अपना प्रदर्शन करेंगी। खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से रंजू प्रजापति, खुशबू राजनंदनी, संजना, पूजा, स्वेता, स्नेहा, काजल सिंह सोनम हैं। बालिकाओं के कोच के रूप में दिव्यांशी योग की बारीकियों से खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करती रहेंगी। टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में मंजू चौरसिया और शालिनी पाण्डेय निर्णायक के रूप में प्रतियोगिता में सहयोग करेंगी। जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामनिवास मौर्य, अंजनी कुमार सिंह, सुनील मौर्य ने खिलाड़ियों, कोच, टेक्निकल आफिशियल्स को शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता स्थल जाने ...