हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ की ओर सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेले जा रही सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन 9 मुकाबले खेले गए। इनमें 6 मैच बालक वर्ग और 3 मैच बालिका वर्ग के हुए। बालिका वर्ग में सिंथिया स्कूल की टीम ने एवरग्रीन स्कूल को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में बियरशिबा स्कूल ने बीएलएम स्कूल को 4-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में व्हाइटहॉल स्कूल ने एवरग्रीन स्कूल को 1-0 से मात दी। रेफरी आनंद देव, गोपाल नेगी, सागर रावत, रजत चौहान, लवलेश मेर और मयंक पंत रहे। ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी मंजू गौड़, विधायक प्रतिनिधि पूरण गौड़, उजाला सिग्नस अस्पताल के महाप्रबंधक डी...