बलिया, अगस्त 28 -- बलिया, संवाददाता। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से सनबीम स्कूल (अगरसंडा) के खेल मैदान पर आयोजित जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप का फाइनल गुरुवार को खेला गया। बालिका वर्ग में नरही और बालक वर्ग में सोहांव की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल की रितिका सिंह और बालक वर्ग में नरही के आशीष राय को मिला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीवास्तव और रमन श्रीवास्तव रहे। इससे पहले गुरुवार को ही बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ने नरही को 25-21, 23-25 व 25-22 तथा दूसरे सेमीफाइनल में सोहांव ने सनबीम स्कूल को 25-21, 25-19 से पराजित कर फाइनल का टि...