बस्ती, जून 15 -- बस्ती। नगर थाने की पुलिस ने बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व पूछताछ करने पर गाली व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मां व मामा सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रमवापुर कला निवासी आरोपी मो. वसीम, माता शबनम बानों, मामा मो. इकबाल, रिंकू पर आरोप है कि पीड़ित की बहन को आठ जून की रात में बहला फुसलाकर भगा ले गए। पूछताछ के लिए घर पर गए तो गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी क्रम में परशुरामपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी विकास श्रीवास्तव, निवासी शाहपुर, थाना इटवा सिद्धार्थनगर हाल मुकाम शाहपुर अंबेडकरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पैकोलिया पुलिस ने नाबालिग को 11 जून की रात में शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में उसी गांव के कुलदीप यादव क...