नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल में सोमवार से 12वीं ऑल सेंट्स कॉलेज अंतर-विद्यालयी बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले मैच में ऑल सेंट्स व्हाइट ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को 11-6 से हराया। विजेता टीम की ओर से दिव्यानी सिंह ने 5 अंक और अनन्या पिमोली ने 4 अंक बनाए। जबकि हिमानी कार्की ने अपनी टीम के लिए 4 अंक अर्जित किए। दूसरे मैच में ऑल सेंट्स ब्लू और ऑल सेंट्स रेड टीम आमने-सामने थीं। एकतरफा मुकाबले में ब्लू टीम ने रेड टीम को 44-2 से हराया। ब्लू टीम की जायना रहमान ने 18 अंक और भाव्या श्रीधर ने 4 अंक बनाए। रेड टीम के लिए वल्लरी मोदी ने 2 अंक बनाए। तीसरे मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज को 17-14 से पराज...