भभुआ, नवम्बर 23 -- युवा पेज की लीड खबर बालिका फुटबॉल टीम को छुट्टी के दिन भी दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण जिला एवं प्रमंडल स्तर पर बेटियों का जलवा, राष्ट्रीय स्तर की तैयारी तेज शारीरिक शिक्षकों की मेहनत और खिलाडियों की लगन बन रही सफलता की कुंजी भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला खेलों के क्षेत्र में लगातार नई पहचान बना रहा है। एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, ताइकांडो जैसे विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ी जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी खेल सुविधाओं की सीमित उपलब्धता वाला यह जिला आज अपनी प्रतिभाओं के दम पर राज्य भर में मिसाल बनता जा रहा है। इसका श्रेय जहां खिलाड़ियों की मेहनत को जाता है, वहीं जिले के शारीरिक शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों की निरंतर लगन और समर्पण भी बड़ा कारण है, जो सीमित संसाधनों मे...