बागपत, अक्टूबर 1 -- बामनोली के जवाहर इंटर कॉलेज में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में दूसरे दिन बालिकाओं की दौड़ हुई। अंडर 14 वर्ष 100 मीटर बालिका दौड़ में अनुष्का तवेलागढ़ी प्रथम, जोया बामनोली द्वितीय, 200 मीटर में अनुष्का तवेलागढ़ी प्रथम, इशिका दोघट द्वितीय, 400 मीटर में निशा बामनोली प्रथम, 600 मीटर में सोफिया जिवाना गुलियान प्रथम, लंबी कूद में राधिका दाहा प्रथम, अंडर 17 वर्ष 100 मीटर दौड़ में ज्योति दोघट प्रथम, 200 मीटर में आंशिका बिजवाड़ा प्रथम, 400 मीटर में लक्ष्मी दाहा प्रथम, 800 मीटर में मेघा जिवाना गुलियान प्रथम, 1500 मीटर में गुनगुन दोघट प्रथम, ऊंची कूद में लक्ष्मी दाहा, अंडर 19 वर्ष 100 मीटर दौड़ में नेहा जिवाना गुलियान प्रथम, 200 मीटर में वंशिका बामनोली प्रथम, 400 मीटर में ...