कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को श्रृजन महिला विकास मंच के तत्वधान में वसुंधरा गार्डेन, कोडरमा में "मेरी आवाज, मेरा भविष्य" अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में संस्थान की सचिव नरगिस खातुन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन बालिकाओं के अधिकार, उनके सशक्तिकरण और भविष्य के निर्माण के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...